Kalpna Chouhan

लाइब्रेरी में जोड़ें

ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 95"

इधर जब सब जाने लगे तो विकास वाशरूम का बहाना कर घर के अंदर आया और आन्या को इधर उधर खोजने लगा, वो जैसे ही इवान के रूम के पास आया उसे आन्या की आवाज सुनाई दी वो जल्दी से इवान के रूम के पास आया और धड़ से दरवाजा खोल दिया

किआरा, आध्या और तन्वी जो आन्या से बात कर रही थी जब दरवाजा खुलने की आवाज सुनी तो उन्होंने दरवाजे की तरफ देखा, वहा विकास को देख किआरा थोड़े गुस्से से बोली

किआरा :- ये क्या बत्तीमीज़ी है विकास जी आप यहां पर क्या कर रहे है और ऐसे किसी के भी रूम का दरवाजा कोई खोलता है क्या, क्या आपको नॉक करना नहीं आता 😠

विकास :- आय एम सॉरी भाभी वो दरअसल मुझे वॉशरूम जाना था और आपका रूम दिखा तो खोल दिया बिना नॉक किये ही खोल दिया, रियली सॉरी भाभी😰

किआरा को इस बक्त विकास पर गुस्सा बहुत आ रहा था और वो समझ गई थी कि क्यू विकास ने ऐसे दरवाजा खोला, जरूर उसने आन्या का नाम सुना होगा इसलिए ऐसा किया, वो उसे जल्दी से भगाते हुए बोली

किआरा :- ठीक है आप वहा ( बाहर कोरिडोर मे बने वॉशरूम की तरफ इशारा करते हुए ) चले जाइये

इतना बोलकर किआरा ने उसके मुह पर ही दरवाजा बंद कर दिया, किआरा के ऐसे दरवाजा बंद करने पर विकास को गुस्सा तो बहुत आया पर वो वहा से चुप चाप चला गया क्युकी उसे अंदर तन्वी और आध्या के अलावा आन्या नही दिखाई दी थी, उसे लगा उसने जो आन्या की आवाज सुनी वो उसका बहम है इसलिए वापस नीचे आया और प्रिया के साथ चला गया ।

इधर किआरा अंदर आई और आध्या से बोली

किआरा :- आध्या आपने कॉल कट कर दिया

आध्या :- जी भाभी वो तो तभी कट हो गया था

किआरा :- ओके, चलिए अब आराम कर लीजिये आपको....

किआरा कुछ बोलती उससे पहले ही फिर से दरवाजा नॉक हुआ, उसे लगा फिर से विकास है दरवाजे पर तो वो गुस्से से उठी और दरवाजा खोल बिना देखे ही बोली

किआरा :- आपको एक बार मे समझ नही आता क्या कि.......

उसके आगे के शब्द मुँह मे ही रह गये जब उसने देखा दरवाजे पर इवान खड़ा था और पीछे दर्श, अध्विक और आशी थे, वो सभी हैरानी से किआरा को देखने लगे, अध्विक जल्दी से इवान के पास आया और बोला

अध्विक :- भैया अब आपने ऐेसा क्या किया जो वो आपसे इतनी नाराज है कि दरवाजा खोलते ही ज्वालामुखी की तरह भड़क उठी है

इवान जो खुद सदमे मे था कि किआरा अचानक इस तरह क्यू बोल रही है जबकी उसने तो उसे दो दिन से परेशान भी नही किया, वो याद करने की कोशिश कर रहा था कि कही उसने आज तो कुछ  नही किया तभी उसके कानो मे अध्विक की आवाज आई और वो होश मे आया फिर अध्विक की तरफ देख बोला

इवान :- मुझे नही पता यार मैने ऐसा कर दिया

अध्विक :- भाई याद करने की कोशिश कीजिये कुछ ना कुछ तो याद आ ही जायेगा

इवान फिर से याद करने की कोशिश करने लगा पर उसे कुछ याद नही आया तभी उसके कानो मे किआरा कि आवाज आई, किआरा शर्मिंदा होते हुए बोली

किआरा :- आय एम सॉरी इवान जी हमे आप से ऐसे नही बोलना चाहिए था, दरअसल हमे लगा कि दरवाजे पर आप नही विकास है इसलिए हमे गुस्सा आ गया

इवान :- विकास... उसने क्या किया

तन्वी :- वो बात ये है जीजू की अभी हम आन्या दी से बात कर रहे थे तभी विकास जी ने एकदम से बिना नॉक किये दरवाजा खोल दिया था, दीदी ने उन्हे डाटकर भगा दिया, इस बार आपने नॉक किया दरवाजा तो दीदी को लगा की वो ही होंगे इसलिये इतने गुस्से मे थी

अध्विक ( गुस्से से ) :- इस विकास की तो.... इसमे इतने मैनर नही है कि किसी के भी रूम मे जाओ तो पहले दरवाजा नॉक करो

दर्श :- हाँ रुको अभी उसे सबक सिखा कर आते है

इवान तन्वी की बात सुन समझ गया था की वो आन्या को ढूंढ़ते हुए यहां आया है, इसलिए उसमे ऐसा किया, उसने अध्विक को बीच मे ही रोकते हुए कहा

इवान :- रुको अध्विक, दर्श तुम दोनो कुछ नही कहोगे विकास से

अध्विक ( गुस्से से ) :- लेकिन क्यू भाई, आपने सुना नही की तन्वी ने क्या कहा

इवान :- मैने सब कुछ सुना अध्विक पर तुम चिंता मत करो मै उससे बात करता हु, उसे  शायद लगा होगा की रूम मे मै हु, वो अब ऐसे नही आएगा डोंट वरी, और तुम सब किन बातो मे लग गये देखो तुम्हारे कारण आशी कबसे यही खड़ी है, किआरा आशी तुम तीनो और उन दोनो बदमाशों से मिलने आई है

किआरा :- आओ आशी अंदर

किआरा आशी लेकर अंदर आई तो सभी अंदर आये, इवान वही रखी चेयर्स पर बैठ गया तो अध्विक और दर्श दोनो आध्या के दोनो साइड बैठ गये, तन्वी बेड पर सो रहे वन्या और उत्कर्ष के पास बैठी थी, किआरा भी आशी को लेकर बेड पर बैठ गई, दर्श जो की आध्या को उसकी दवाई ही देने आया था वो आध्या को दवाई देते हुए बोला

दर्श :- आध्या तुम्हारी दवाई, चलो जल्दी से खा लो

आध्या ( मुँह बनाकर ) :- नही मुझे नही खाना ये बहुत कड़वी होती है🥴😝

दर्श :- आध्या देखो जल्दी से खा लो फिर मै तुम्हे चॉकलेट दूंगा

आध्या ( मुँह बनाकर ) :- नही मुझे ना चॉक्लेट खाना है और ना ही दवाई

दर्श :- तो ठीक है मत खाओ ये चॉकलेट और कैरी मै अध्विक भैया को दे देता हु वो खा लेगी क्यू अध्विक भैया

अध्विक :- हाँ बिल्कुल दर्श लाओ मुझे दो मै खाऊंगा, इस मोटी को नही खाना तो मत खाने दो

अध्विक दर्श के हाथ से कैरी और चॉकलेट ली और चॉकलेट का रेपर निकालने लगा, सभी हैरानी से उसे देखने लगे क्युकी दर्श ने तो युही आध्या को चिढ़ाने के लिए कहा था पर अध्विक सच मे खा रहा था, आध्या ने जब अध्विक को उसकी चॉक्लेट खाते देखा उसने फ़ौरन उसके हाथ से चॉकलेट छीन ली और गुस्सा करते हुए बोली

आध्या :- अध्विक भैया दिस इज नोट फेयर आपने मेरी चॉकलेट क्यू खाई, ये मेरी है

अध्विक चॉकलेट का वो बाइट जो उसने आलरेडी खा लिया था वो खाते हुए बोला

अध्विक :- अब तुझे नही खाना था इसलिए मैने खा लिया, और तूने मुझसे छिनी क्यू ला दे वापस मुझे खाने दे

अध्विक आध्या के हाथ से चॉकलेट लेने लगा तो आध्या जल्दी से चॉक्लेट छिपाते हुए बोली

आध्या ( मुँह बनाते हुए ) :- नो वो मेरी है अगर आपने मेरी चॉक्लेट छिनी तो मै मेरी फ्यूचर भाभी से शिकायत करूंगी, और आपकी बुराई भी करूंगी बहुत सारी वो भी झूठी झूठी😏

आध्या की बात सुन अध्विक शर्मा गया तो वही आशी किआरा के पीछे छिप गई, आध्या दोनो को शर्माते देख हैरानी से बोली

आध्या :- अध्विक भाई आप और आशी जी आप इतना शर्मा क्यू रही हो

किआरा ( मुस्कुराकर ) :- आध्या वो दोनो इसलिए शर्मा रहे है क्युकी आशी ही तुम्हारी फ्यूचर भाभी है

आध्या ( हैरानी से ) :- इसका मतलब अध्विक भैया आपने आशी जी से शादी के लिए हाँ कर दी है

अध्विक ने हाँ मे सर हिलाया तो आध्या बैठे बैठे ही उसके गले लग गई और खुश होकर बोली

आध्या :- वाओ भैया आय एम वैरी हैप्पी अब मेरी एक और भाभी आएगी, इस खुशी मै लो ( आपने हाथ की चॉक्लेट उसे देते हुए ) ये आप खा लो और मुँह मीठा कर लो

आध्या ने वो चॉक्लेट अध्विक और आशी को खिलाई तो दर्श ने उसके सामने उसकी दवाई रख दी, आध्या ने मुस्कुरा कर दवाई खाते हुए कहा

आध्या :- इस खुश खबरी मे तो मै ये कड़वी दवाई भी खा लूंगी

आध्या की बात सुन सब मुस्कुरा दिये, वो सभी आपस मे बाते करने लगे

*******

हॉस्पिटल मे आन्या जब सबसे बात कर रही थी तब राहुल उसके लिए कैंटीन से चाय लेने गया था, विकास जब किआरा के रूम मे गया था तब वो आध्या से बात कर रही थी, उसने किआरा को विकास का नाम लेते सुना था उसके बाद आध्या ने कॉल कट कर दिया था, विकास का नाम सुन एक बार फिर उसे वो सब याद आने लगा, ओर उसे ये भी याद आया की राहुल ने उसकी डायरी पढ़ ली है ओर उसे पता है की उसके साथ गलत करने वाले कौन है, अब तक तो बेबी के आने से और सबसे मिलकर वो भूल चुकी थी की उसके साथ क्या हुआ था पर अब एक बार फिर सारी बाते किसी फिल्म की तरह उसकी आँखों के सामने चलने लगी थी, वो चुप चाप सी आँखे बंद कर बेड पर लेटी रही ।

राहुल अंदर आया और आन्या को ऐसे देखा तो मुस्कुरा कर बोला

राहुल :- क्या हुआ आन्या तुम्हारी बात हो गई आध्या, तन्वी और किआरा भाभी से, कर लिया पता की सबने वन्या और उत्कर्ष की बर्थडे पार्टी मे क्या क्या किया और कितनी मस्ती की😊

राहुल की बात सुन आन्या ने ना अपनी आंखे खोली और ना ही कोई जबाब दिया, राहुल ने आन्या को देखा और उसके सर पर प्यार से हाथ फेरते हुए बोला

राहुल :- क्या हुआ आन्या दर्द हो रहा है क्या, डॉक्टर को बुलाऊ

आन्या ने अपनी आँखे खोल एक नजर राहुल को देखा और अपनी नजरें फेर ली, उसकी आँखे जो अशुओ से भरी थी उनसे आँशु बहकर बिस्तर को भिगो गये, राहुल ने उसके आँशु देखे तो वो बेचैन हो गया और आन्या का चेहरा अपनी तरफ करके बोला

राहुल :- आन्या... आन्या क्या हुआ बच्चा तुम रो क्यू रही हो, इतना दर्द हो रहा है क्या रुको मै डॉक्टर को बुलाता हु

राहुल उठकर जाने लगा, वो दरवाजे पर ही पहुचा था की आन्या की बात सुन उसके कदम रुक गये, उसने हैरानी से पलटकर आन्या को देखा, आन्या अपना चेहरा दूसरी तरफ किये हुए ही बोली

आन्या :- राहुल जी छोड़ दीजिये मुझे मै आपके काबिल नही हु

राहुल आन्या के पास आया और उसका चेहरा अपनी हथेलियो मे थाम उसके आँशु पोछते हुए बोला

राहुल :- क्या हुआ आन्या तुम ऐसा क्यू कह रही हो, मैने तुमसे पहले भी कहा था ना मुझे छोड़ने की बात मत करना, फिर क्यू यही बात कर रही हो, देखो ऐसा अब दोबारा मत कहना वरना मै नाराज हो जाऊंगा

आन्या ( नम आँखों से ) :- राहुल जी आप क्यू नही समझते, आपने तो मेरी डायरी भी पढ़ ली है और अब तो सब जानते है ना फिर भी क्यू आप मेरे साथ है, आप जानते है की ये बच्ची आपकी नही है इसके अंदर उसका खून है उस विकास और साकेत....

राहुल ( आन्या की बात बीच मे रोकते हुए ) :- आन्या देखो इधर मेरी आँखो मे... देखो इधर

राहुल की बात सुन आन्या ने राहुल की आँखों मे देखा तो राहुल ने उसके माथे पर प्यार से किस कर उसकी आँखों मे देखते हुए कहा

राहुल :- आन्या मुझे फर्क लिटिल आन्या... मेरी प्रिंसेस के अंदर मेरा खून है या नही, मुझे बिल्कुल फर्क नही पड़ता क्युकी खून से ज्यादा दिल से जुड़े रिश्ते होते है, और मेरा रिश्ता मेरी प्रिंसेस से दिल से जुड़ा है जिसे कोई नही तोड़ सकता, वो सिर्फ मेरी बेटी है मेरी प्रिंसेस, उसे कोई नहीं बदल सकता, और ये विकास और साकेत कौन है क्या है मुझे नही जानना, मै सिर्फ तुम्हे जानता हु क्यूकी तुम मेरी बीबी और मेरी प्रिंसेस की अम्मा ( हसकर ) इसलिए कभी ये बात दिमाग मे मत लाना की तुम मेरे लायक हो या नहीं या मेरी प्रिंसेस के अंदर मेरा खून है या नही, मुझे सिर्फ तुमसे प्यार है तुम्हारी रूह से जिस्म से नही, क्युकी एक उम्र के बाद वो भी ढल जाता है पर हमारी रूह, वो हमेशा प्योर रहती है, और तुम्हारी रूह बहुत ही प्योर और खूबसूरत है किसी भी छल कपट से दूर

आन्या राहुल की बात सुन शर्मा गई वो अपना सर नीचे करते हुए बोली

आन्या :- म... मतलब आप म... मुझसे प्यार....

राहुल :- हाँ आन्या मै तुमसे प्यार करता हु, आज से नही बल्कि तबसे जबसे मैने तुम्हे पहली बार देखा था जब तुम मिट्ठी से खेल रही थी और फिर माँ की डाट से बचने के लिए वो छोटी सी गोल मटोल आन्या जो भाग रही थी मुझे और इवान को देख हमारे पीछे छिप गई थी ये बोलते हुए की इवान भैया मुझे बचा लो माँ डाटेगी😊

आन्या ने राहुल की बात सुन शर्माकर अपना चेहरा अपनी हथेलियो मे छिपा लिया, राहुल उसकी इस अदा से मुस्कुरा दिया और उसे गले लगाते हुए आगे बोला

राहुल :- तुम जानती हो उस दिन तुम्हे देख ये दिल पहली बार बहुत तेज़ी से धड़केगा  पर उस कच्ची उम्र मे मुझे समझ नही आया की ये सब क्यू हो रहा है, धीरे धीरे तुम्हारे साथ रहते हुए तुम्हे जाना तो समझ आया की क्यू तुम्हे देखे बिना मुझे चैन नही मिलता था, क्यू तुम्हे देखने की तलब बढ़ती रहती थी, क्यू तुम्हारे नजदीक रहने का दिल करता था, क्युकी मुझे तुमसे बेइंतहा मोहब्बत जो हो गई थी, तुमसे बेहद मोहब्बत करता हु आन्या इतनी की मुझे खुद नही पता, अब तुमने कभी मुझसे अलग होने की बात की ना तो मे कहता हु मर जाऊंगा, क्युकी अब बिना तुम्हारे मेरा दिल धड़कना बंद कर देगा, आय रियली लव यू आन्या लव यू वैरी मच

इतना बोलते हुए राहुल की आवाज भारी हो गई थी और उसकी आँखों मे आँशु आ गये थे, आन्या की आँखों से भी आँशु आ गये थे, वो राहुल के गले लगे ही बोली

आन्या :- मै आपको कभी छोड़कर नहीं जाउंगी राहुल जी क्युकी मै भी आपसे प्यार करने लगी हु, मुझे भी नहीं पता कब और कैसे, शायद तब से जब से आपने मेरी ज़िंदगी मे मेरा हमसफ़र बनकर मेरा हाथ थामा था, आय लव यू टू राहुल जी

राहुल ने आन्या को अपनी बाहो मे कस लिया, अपनी मोहब्बत को अपनी बाहो मे पाकर उसकी आँखे नम हो गई थी, आन्या ने अपना सर उठाकर राहुल की आँखों मे देखा और उसके आँशु साफ कर उसके माथे पर अपने होंठ रख दिये, राहुल ने सुकून से अपनी आँखे बंद कर ली, राहुल ने आँखे खोल आन्या के आँशु साफ किये और उसके माथे पर होंठ रख दिये, फिर उसके दोनो गाल चूम लिए, उसने आन्या को देखा जो अपनी आँखे बंद किये हुए थी, उसने राहुल की दोनो बाह को टाइटली होल्ड किया हुआ था, राहुल ने मुस्कुराकर अपनी आँखे बंद की और उसके चेहरे की तरफ झुका, राहुल की सांसे अपने चेहरे पर महसूस कर आन्या की पकड़ उस पर कस गई, राहुल ने जैसे ही हल्के से उसके होठो को अपने होठो से छुआ उन्हे लिटिल आन्या के रोने की आवाज आई तो दोनो अलग हुए, आन्या ने शर्म से अपना चेहरा चादर मे छिपा लिया, राहुल ने मुस्कुरा कर आन्या को देखा और फिर लिटिल आन्या को अपनी गोद मे उठाया और आन्या को देते हुए कहा

राहुल :- आन्या लो लिटिल आन्या को, मेरी प्रिंसेस को भूख लगी है चलो जल्दी से उसे फीड करवाओ मै दूसरी चाय लेकर आता हु क्युकी ये वाली ठंडी हो गई है

राहुल ने लिटिल आन्या को आन्या की गोद मे दिया और सोफे पर बैठ फाइल पढ़ने लगा जो वो वही ले आया था, जब कुछ देर तक भी आन्या ने लिटिल आन्या को फीड नही करवाया तो वो सोफे पर से उठा और ठंडी चाय के दोनो कप लेकर चला गया, आन्या ने उसके जाने के बाद लिटिल आन्या को फीड करवाने लगी, कुछ सोच वो मुस्कुरा दी क्युकी वो समझ गई थी की राहुल क्यू चला गया था वहा से, आन्या को अभी भी राहुल के सामने लिटिल आन्या को फीड करवाने पर शर्म आ रही थी इसलिए वो चला गया ।








To be

continued..........

   14
1 Comments

Gunjan Kamal

28-Apr-2023 10:40 AM

शानदार भाग

Reply